
नईदिल्ली, 1९ मई ।
अंबेडकरनगर । अकबरपुर बसखारी मार्ग पर शनिवार की रात हुए सडक़ हादसे में जहां दो जायरीनों की मौत हो गई, वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस में घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। वहीं पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सभी जायरीन किछौछा शरीफ दरगाह से दर्शन कर अकबरपुर रेलवे स्टेशन ट्रेन पकडऩे के लिए जा रहे थे, तभी वह हादसे का शिकार हो गए। दरगाह किछौछा शरीफ से जायरीनों को लेकर एक ऑटो जिला मुख्यालय स्थित अकबरपुर रेलवे स्टेशन जा रही थी, तभी सम्मनपुर थाना क्षेत्र के पलई रामनगर के निकट ऑटो तेज रफ्तार पिकअप से टकरा गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। वहीं ऑटो में सवार झारखंड प्रान्त के रामगढ़ जिले के शेरखा निवासी 36 वर्षीय मोहम्मद दानिश पुत्र असलम व बोकारो जिले के जागेश्वर निवासी 40 वर्षीय रोजी पत्नी नईम की दर्दनाक मौत हो गई।