नईदिल्ली, 01 अक्टूबर । राजधानी दिल्ली में अगले तीन महीने के अंदर छह दिन शराब के ठेके बंद रहेंगे। दिल्ली सरकार ने इसकी जानकारी दी है। अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर के छह दिनों में शराब का सेवन करने वालों को परेशानी हो सकती है। सबसे ज्यादा अक्टूबर के महीने में ड्राई डे पड़ेंगे। इस महीने में चार दिन शराब की दुकान बंद रहेंगी।दिल्ली सरकार की ओर से शुक्रवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, आबकारी विभाग ने कहा कि चार सरकारी एजेंसियों द्वारा संचालित 637 शराब की दुकानें 2 अक्टूबर (गांधी जयंती), 24 अक्टूबर (दशहरा), 27 अक्टूबर (गुरु नानक जयंती) 28 अक्टूबर (वाल्मीकि जयंती), 12 नवंबर (दीपावली) और 25 दिसंबर (क्रिसमस) को शराब की दुकानें बंद रहेंगी।दिल्ली के उत्पाद शुल्क आयुक्त को देश के धार्मिक त्योहारों और महान हस्तियों की जयंती जैसे अवसरों पर ड्राई डे अधिसूचित करने का अधिकार है। शराब की दुकानों के अलावा, शराब परोसने वाले बार और क्लब जैसे अन्य सभी प्रतिष्ठान भी 2 अक्टूबर पर बंद रहेंगे। अधिकारियों के मुताबिक, उत्पाद शुल्क लाइसेंसधारकों को ड्राई दिनों के लिए मुआवजा नहीं दिया जाता है। तीन महीने में छह दिन दिल्ली में शराब की बिक्री पर रोक रहेगी। दिल्ली सरकार हर तीन महीने में ड्राई डे की लिस्ट जारी करती है। ड्राई पर शराब की बिक्री पर प्रतिबंध रहता है।