अग्रसेन पब्लिक स्कूल ने अपना 34 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया व कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को किया नमन

कोरबा । श्री अग्रसेन पब्लिक स्कुल ने आज अपना 34वां स्थापना दिवस बडे हर्श उल्लास के साथ विद्यालय के प्रागंण में मनाया गया कार्यक्रम का शुुभारंभ माता सरस्वती व महाराज अग्रसेन कि पूजा अर्चना व दीपप्रज्जवल के साथ कि गई । इस अवसर पर मुख्य अतिथि अग्रवाल सेवा समिति अकलतरा के अध्यक्ष विजय केडिया व विशिष्ठ अतिथि राजेन्द्र अग्रवाल उपस्थित हुए । मंचीय क्रार्यक्रम में श्री अग्रसेन पब्लिक स्कुल के छात्राओं एवं छात्र के शाला नायक को मुख्य अतिथि के हाथों के बैच प्रदान किया व पद की शपथ दिलाई गई । इस अवसर पर श्री अग्रसेन पब्लिक स्कुल के प्राचार्या श्रीमति शोमा सोनी ने अपने उदबोधन में कहा कि विद्यालय के स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई प्रेषित की व श्री शिक्षण समिति विद्यालय के अध्यक्ष सीए अखिलेश अग्रवाल ने अपने उदबोधन में कहा कि हम 34वां स्थापना दिवस मना रहे है जिसकी सभी को बधाई व हमें अपने जीवन में अनुशासन के साथ समय का सदउपयोग भी करना चाहिए । हमारे विद्यालय में सभी पूर्व अध्यक्ष को सहयोग महत्वपूर्ण रहा है विशिष्ठ अतिथि के रूप में अग्रवाल सभा के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल ने अपने उदबोधन में कहा कि मै विद्यालय के स्थापना दिवस की बधाई देता हूं अग्रवाल सभा द्वारा संचालित विद्यालय अपनी नित उच्चाईयों को छू रहा है हमारे विद्यालय के पूर्व पदाधिकारयों कि मेहनत ही आज हम यह है अकलतरा के पधारे मुख्य अतिथि विजय केडिया ने अपने उदबोधन में कहा कि आज मैं महसूस कर रहा हॅूं कि जैसे इन बच्चों के बीच बैठा हॅूं मेरे स्कूुल के दिनों की याद ताजा हो गई हम विद्यार्थी स्कूल जीवन में विद्यार्थी ही रहें यही हमारा मूलमंत्र होना चाहिए हमें पढाई के लिए अपने आपको पूरी तरीके से लगा देना चाहिए एवं परिश्रम करना चाहिए । बिना मेहनत के सिंह को भी भोजन नहीं मिलता इसी प्रकार अपने लक्ष्य के लिए मेहनत करनी होगी । शिाक्षक भी जितनी मेहनत करेगें उतनी ही विद्यालय का नाम उंचा होगा । मुख्य अतिथि के साथ पधारे दीनदयाल अग्रवाल ने भी विद्यालय की प्रशंसा की । इस अवसर पर विद्यलय में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मान किया गया । छात्र/छात्राओं के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम गणेश वंदना व सावन के शुभ अवसर पर भगवान शिव की स्तुति व डांस प्रस्तुत किया गया । इस अवसर पर 34 वां स्थापना दिवस के अवसर पर विद्यालय के समस्त पदाधिकारी व अग्रवाल सभा के पदाधिकारी के द्वारा केक काटकर खुशियां मनाई गई । इस अवसर पर सी ए त्रिलोकी नाथ बजाज , गोपाल अग्रवाल, गोपाल केडिया, अनुप अग्रवाल, संजय अग्रवाल, मनीश अग्रवाल, अखिलेश अग्रवाल, अंकित केडिया, मनोज अग्रवाल, राजेश केडिया, श्रीमती उमा बंसल, श्रीमती अनिता सिंघल, श्रीमती भगवती अग्रवाल, श्रीमती नेहा पोद्दार, श्रीमती रूचिका अग्रवाल, सुनील जैन, अनिल अग्रवाल स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षिकाऐं भारी संख्या में छात्र/छात्राऐं उपस्थित

RO No. 13467/9