अकलतरा। गुरु पूर्णिमा हिंदुओं के प्रमुख पर्वों में से एक है। इस दिन लोग अपने-अपने गुरुओं का सम्मान करते हैं और उपहार भी देते हैं और गुरु अपने शिष्यों को आशीर्वाद देते हैं। इस बार गुरु पूर्णिमा का उत्सव 21 जुलाई को मनाया जाएगा।
इस अंचल का सबसे प्रसिद्ध धार्मिक व आध्यात्मिक केंद्र अघोर पीठ जन सेवा अभेद आश्रम पोंडी दल्हा में होने वाले गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाने रविवार को हजारों भक्त जुटेंगे। गुरु पूर्णिमा पर जहां गुरु अपने शिष्यों को आशीष वचनों व आशीर्वाद से कृतार्थ करेंगे, वहीं शिष्य अपनी कृतज्ञता प्रकट करेंगे। इस दिन को खास बनाने के लिए आश्रम पर तैयारी जोर-शोर से चल रही है। इस अवसर पर भजन, कीर्तन, नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, भंडारे व रात के समय सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। समिति के सदस्यों ने बताया कि क्षेत्र के साथ-साथ महाराष्ट्र, बिहार, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, झारखंड, ओडिशा के साथ अन्य प्रदेशों से गुरु भक्त गुरुपूर्णिमा मनाने के लिए यहां आएंगे।
गुरु पूजन और भंडारे का आयोजन अघोर आश्रम में गुरु पूजन, भंडारे व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी होगा। आश्रम के व्यवस्थापक गोपाल राम ने बताया कि गुरुदेव को मानने वाले और अघोर आश्रम के अनेक प्रकल्पों में योगदान देने वाले देश भर से हजारों भक्त सोमवार को यहां जुटेंगे। अघोर आश्रम के संस्थापक परम पूज्य गुरुदेव कापालिक धर्म रक्षित राम बाबा जी का उनके शिष्य पूजा करेंगे।