अघोषित बिजली कटौती से गांवों के लोग परेशान

बलौदा। नगर में हो रहे अघोषित बिजली कटौती से नगर सहित अंचल के लोग त्रस्त हैं। रात-दिन, सुबह- शाम, दोपहर किसी भी समय बिजली बंद कर दी जाती है। इससे लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। बिजली की समस्या को लेकर कभी भी आंदोलन हो सकता है।
यह समस्या बीते कई वर्षों से चली आ रही है। बिजली समस्या से क्षेत्रवासियों को निजात नहीं मिली। सत्तापक्ष और विपक्ष सभी के दावे खोखले साबित हुए और नगर की जनता बिजली कटौती को झेलने को विवश हो रही है। पूरे टाउन और ग्रामीण क्षेत्रों में बत्ती गुल के दंश की मार झेल रहे हैं। पिछले सप्ताह भर से क्षेत्रों में अघोषित रूप से बिजली आपूर्ति बंद कर दी जा रही है। विभाग द्वारा पहले मेंटनेंस का हवाला देकर घंटों बिजली आपूर्ति ठप कर दी जाती थी, जिसके चलते नागरिकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके बाद भी लगातार हो रही बिजली की आंख मिचौली से ग्रामीण परेशान हैं। यहां बिजली के आने जाने का कोई समय निर्धारित नहीं है। इससे लोगों में आक्रोश बढऩे लगा है। अभी बारिश ठीक से शुरू भी नही हुई है, कि शाम को मौसम बदलने पर बारिश शुरू होने के पूर्व ही बिना किसी सूचना के बिजली गुल कर दी जाती है। इससे उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ जाती है। बिजली विभाग लोगों के सब्र की परीक्षा ले रहा है।

RO No. 13467/10