कोरबा। सिविल लाइन पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत पोड़ीबहार में काली मंदिर के पास रहने वाले भोला सिंह ठाकुर नामक युवक की मौत हो गई। रात्रि लगभग 10 बजे उसने सीने में दर्द होने की शिकायत की। आनन-फानन में परिजन उसे मेडिकल कॉलेज हास्पिटल ले गए। परीक्षण के साथ ही उसे मृत घोषित कर दिया गया। माना जा रहा है कि घर से अस्पताल लाए जाने के दौरान उसकी सांसें थम गई। मामले को हार्ट अटैक से जोडक़र देखा जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में 174 सीआरपीसी के अंतर्गत मर्ग कायम किया है। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। डॉक्टर की रिपोर्ट से पता चल सकेगा कि भोला सिंह की मौत का असली कारण क्या था।