
कुसमुंडा माइंस से लोड किया था कोयला
कोरबा। आज सुबह यहां के हसदेव दायीं तट नहर में कोयला लोड ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अचानक सामने आए बाइक चालक को बचाने के चक्कर में ट्रेलर चालक हड़बड़ा गया। अगले क्षण ट्रेलर नहर में जा समाया। खबर के मुताबिक घटना के बाद चालक ने लगभग एक किलोमीटर की दूरी तैरकर पार की और खुद को बचा लिया।
जिले के कुसमुंडा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत आज सुबह यह घटना हुई। एसईसीएल की कुसमुंडा खदान से कोयला लोड कर चालक अपने गंतव्य को जाने के लिए निकला था। बताया जाता है कि सर्वमंगला रेल फाटक पार करते ही सामने अचानक बाइक सवार आ गया जिसे बचाने के फेर में वहां अनियंत्रित हो गई और रेलिंग को तोड़ते हुए नहर में नीचे जा गिरा। हादसे के अगले परिणाम को ध्यान में रखते हुए वाहन चालक ने बुद्धिमता से काम लिया और वाहन के दरवाजे को खोल नहर में छलांग लगा दी। नहर में उस समय लगभग 800 क्यूसेक पानी बह रहा था। तैराकी जानने से चालक के लिए अनुकूल स्थिति रही और उसने तैरते हुए खुद को बचा लिया। उसने इस दौरान लगभग एक किलोमीटर की दूरी पार की। इस घटना के बाद वाहन चालक ने इसकी सूचना वाहन मालिक को दी जहां मौके पर पहुंचे उसने घटनाक्रम की जानकारी ली और इस हादसे में चालक चोंटे आई हैं जहां उसे अस्पताल के लिए रवाना किया गया।
सर्वमंगला चौकी प्रभारी विभव तिवारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए वाहन को बाहर निकालने संबंधित विभाग को पानी के बहाव को कम करने के लिए कहा। स्थानीय लोगों ने बताया कि इससे पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं चार पहिया वाहन बाइक सवार और ट्रेलर वाहन नहर में गिर चुके हैं इसके अलावा जर्जर रोड होने के कारण कई बार हादसे हो चुके हैं और कई लोगों की जान भी जा चुकी है। स्थानीय लोगों की माने तो इस मार्ग पर भारी वाहनों का काफी दबाव है जिसके चलते हादसे होते रहते हैं इसे लेकर कई बार आंदोलन और पत्राचार किया जा चुका है लेकिन उसके बावजूद भी इस मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन नहीं रूक पा रहा है। चेतावनी देने वाले बोर्ड की हो रही उपेक्षा
जल संसाधन विभाग की ओर से नहरे में होने वाले हादसों की रोकथाम के लिए अपने स्तर पर सतर्कता दिखाई गई है और अनेक स्थानों पर इस आशय के बोर्ड ले गए हैं जिनमें जन सामान्य को नहर में नहीं उतरने और स्नान नहीं करने के लिए मना किया गंया है। क्योंकि नहर इस काम के लिए नहीं बनाई गई है। कोरबा में विभिन्न इलाके से होकर बहने वाली नहर में वर्ष में कई बार नहाने के दौरान लोगों के साथ हादसे होते है। इतना सब कुछ होने के बावजूद लोगों की उपस्थिति नहर में जारी है।
300 क्यूसेक पानी किया कम
सिंचाई और अन्य प्रयोजन से हसदेव दायी तट नहर में लगभग डेढ़ मीटर पानी छोड़ा जा रहा था। आज सुबह ट्रेलर गिरने की घटना के बाद आवश्यक कार्रवाई के लिए नहर में 300 क्यूसेक पानी की मात्रा कम की गई है। अगले तीन-चार दिन में नहर में छोड़ा गया पानी बंद किया जाएगा।