कोरबा। ठंड के मौसम में पावर सिटी कोरबा में गार्डनिंग करने को लेकर लोग काफी गंभीरता दिखा रहे हैं खास तौर पर अलग-अलग वैरायटी के फूल लगाने पर ध्यान दिया जा रहा है लोगों का कहना है कि फूलों को देखना उन्हें एक सुखद अहसास कराता है और यह सकारात्मक तरीके से सोचने की शक्ति भी देता है।
गार्डनिंग की तरफ लोगों के बढ़ते रुझान का ही परिणाम कहना होगा कि कोरबा शहर में जहां पहले इक्का-दुक्का नर्सरी हुआ करती थी अब उनकी संख्या तेजी से बड़ी है।। गुड़हल गेंदा गुलाब सेवंती किस शासक 50 से अधिक वैरायटी के फूलों को यहां तैयार किया जा रहा है और लोगों को बिक्री की जा रही है।
पावर हाउसपावर हाउस रोड ट्रांसपोर्ट ओपन थिएटर क्षेत्र में ऐसे पौधों की बिक्री इन दिनों काफी तेज हुई है।। लोगों का कहना है कि रंग-बिरंगे फूलों का उपयोग पूजा पाठ के साथ-साथ अपने ड्राइंग रूम को बेहतर करने में होता है। फूलों के नजदीक रहने और उन्हें देखने का मतलब यही होता है कि आप उनके जैसी मुस्कुराहट सीखें और दूसरों के बारे में एक अच्छी सोच विकसित करें। उद्यानिकी विभाग की ओर से मिल रही सलाह ने भी लोगों को इस प्रकार के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया है