
कोरबा। एसईसीएल कुसमुंडा के भूविस्थापितों ने रोजगार एकता संघ के बैनर तले एसईसीएल मुख्यालय से आए पर्यावरण एवं अन्य अधिकारियों का घेराव किया और रोजगार देने की मांग उनके समक्ष रखी। जिस पर अधिकारियों ने वन टाइम सेटलमेंट के तहत रोजगार देने का आश्वासन दिया। अधिकारियों के आश्वासन के बाद भूविस्थापित अपना प्रदर्शन समाप्त किये। मंगलवार की शाम मेगा परियोजना कुसमुंडा खदान का निरीक्षण करने बिलासपुर मुख्यालय से पर्यावरण प्रमुख व अन्य अधिकारी पहुंचे थे। खदान का निरीक्षण करने के बाद देर शाम स्थानीय अधिकारियों की बैठक लेने एरिया मुख्यालय आए, जहां उन्हें भूविस्थापितों के विरोध का सामना करना पड़ा।