कोरबा। एसईसीएल गेवरा के अधिकारी जेसीसी सदस्य व वेलफेयर कमेटी सदस्य शनिवार को कालोनी का निरीक्षण करेंगे। कालोनी का निरीक्षण करने के बाद दूसरे दिन उन सभी समस्याओं पर चर्चा की जाएगी। एसईसीएल गेवरा में कोयला उत्पादन का लक्ष्य पूरा कर लिया है। इसको देखते हुए जेसीसी सदस्य रेशम लाल यादव, दीपक उपाध्याय, गोपाल यादव सहित अन्य सदस्यों ने प्रबंधन को बधाई दी। इस दौरान जेसीसी सदस्यों ने कालोनी की समस्याओं को भी सामने रखा। उड़ रहे धूल से लोगों को हो रही परेशानी का मामला जोर-शोर से उठाया गया। अस्पताल में पेयजल की समस्या की बात रखी गई। तब अधिकारियों ने कहा कि कालोनी का निरीक्षण कर समस्या को दूर किया जाएगा। उड़ रहे धूल को लेकर भामसं से प्रीमत राठौर के द्वारा प्रबंधन को पहले से ही पत्र लिखा गया है। अब आने वाले दिनों में पानी छिडक़ाव सहित कई कार्य किए जाएगें।