
कोरबा। रास्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री अंतर सिंह आर्य (केंद्रीय केबिनेट मिनिस्टर दर्जा प्राप्त ) ने दिनांक 22 11 2024 को साउथ ईस्टर्न कोल फिल्ड्स लिमिटेड में कार्यरत अनुसूचित जनजाति वर्ग के कर्मचारियों के आरक्षण एवम् अन्य विषयों के पालन की समीक्षा बैठक होटल कोर्ट यार्ड मैरिएट,बिलासपुर में एसईसीएल के सीएमडी प्रेम सागर मिश्रा एवम् निदेशक कार्मिक बिरंची दास , नोडल अधिकारी (एससी) -द्वारिका प्रसाद टण्डन – नोडल अधिकारी -(एसटी) मनीष कुमार जूलियट सहित अन्य अधिकारीयों के साथ की गई । उक्त बैठक के पूर्व आयोग द्वारा एसईसीएल में अनुसूचित जनजाति वर्ग के कर्मचारी सन्गठन ,कोल इण्डिया एससी/एसटी इम्पलाइज एसोसिएशन सिस्टा के साथ बैठक कर जनजाति वर्ग के सविधानिक अधिकारों और आरक्षण के पालन की जानकारी ली गई ।समीक्षा बैठक में सिस्टा के रास्ट्रीय अध्यक्ष एवम् एसईसीएल के कम्पनी महासचिव आर पी खाण्डे ने मांगपत्र प्रस्तुत कर कई वैधानिक बिन्दुओं को रखा गया और रास्ट्रीय आयोग से उन बिंदुओं के क्रियान्वन की मांग किये जिसमे प्रमुख बिंदुओं में मांग किये कि एसईसीएल में संचालित संचालन समिति, कल्याण समिति और सुरक्षा समिति में प्रतिनिधित्व दिया जाय श्री खाण्डे ने रास्ट्रीय आयोग को बताया कि कम्पनी में संचालित सभी द्विपक्षीय और त्रिपक्षीय समितियां अवैधानिक है कोई भी समिति कानूनी ढंग से गठित नही है । इसलिए औधोगिक विवाद अधिनियम 1947 की धारा 3, कोयला खान श्रम कल्याण निधि अधिनियम 1947 की धारा 8 एवम् भारतीय खान नियम 1955 की धारा 29 और 29 के तहत किये जाने की मांग किये । उन्होंने केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा कर्म समिति के लिए कोल इण्डिया लिमिटेड और एसईसीएल को चुनाव कराने के लिए जारी पत्र का उल्लेख करते हुवे चुनाव कराने की मांग किये और सविधान के अनुछेद 14 और 16 के तहत विधि के समक्ष समानता और लोक नियोजन के विषय में आरक्षण दिलाने का निवेदन किये ।
इसके अतिरिक्त उन्होंने ग्रुप सी और ग्रुप डी के पदों में स्थानीय निवाशियों से भरे जाने,नए श्रम कानूनों में आरक्षण का प्रावधान कराने ,ई -6 से ऊपर के पदों में आरक्षण, रास्ट्रपति डायरेक्टिव के तहत अनुसूचित जाती/जनजाति वर्ग के कर्मचारियों और अधिकारियों को उनके कौशल विकाश के लिए विदेशों में प्रशिक्षण ,सम्पर्क अधिकारी की नियुक्ति निदेशक स्तर का ,एक कर्मचारी का कई श्रमिक संगठनो द्वारा चन्दा काटा जाना ,एससीपी योजना एवम् एसटीपी उपयोजना के तहत केपिटल बजट में फण्ड आबंटन,अस्थाई नियुक्तियों में आरक्षण ,सिस्टा पदाधिकारियों को संरक्षित कामगार घोषित करना ,एसईसीएल के समस्त पदों की बैकलाग की जानकारी उपलब्ध कराने की मांग किये तथा सीएसआर योजना के तहत सिस्टा कार्यालयों में लॉयब्रेरी,खदान प्रभावित क्षेत्रों में 50-50 सीट का छात्रावास,सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में डा अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापना एवम् सीएसआर की कमेटियों में सिस्टा का प्रतिनिधि रखने की मांग किये ।
खाण्डे की मांग पर रास्ट्रीय जनजाति आयोग के अध्यक्ष अंतर सिंह आर्य ने एसईसीएल प्रबन्धन से विस्तृत चर्चा कर उन्हें सभी मांगों को लागू करने का निर्देश दिए और सिस्टा के रास्ट्रीय अध्यक्ष को सभी मांगों का सतत निगरानी करने को कहा गया । उक्त समीक्षा बैठक में आयोग के उप निदेशक आर के दुबे ,अनुसन्धान अधिकारी पी के दास (क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर),अनिल कुमार सिंह,निजी सचिव राजिव सक्सेना उपस्थित रहे । सिस्टा एसोसिएशन की तरफ से कम्पनी अध्यक्ष ऐ आर सिदार ,पूर्व कम्पनी अध्यक्ष एवम् कार्यवाहक अध्यक्ष लुकस तेलार एवम् कोरबा,कुसमुंडा रायगढ़, जोहिला, सोहागपूर, भटगांव तथा बैकुण्ठपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष /क्षेत्रीय महासचिव विजय मिरी,के पी पाटले,घनश्याम सिंह,छत्रपाल सिंह,सुरेश सिंह मरावी,महेश पनिका,धनसिंह और राजेन्द्र कुमार सिंह उपस्थित रहे ।