कोरबा। सतनाम कल्याण समिति के द्वारा युवा टीम का गठन किया जाना है। जिसके लिए कल बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अध्यक्ष पद के लिए चार नाम सामने आये है। युवा टीम अध्यक्ष पद के लिए अगली बैठक पांच दिसंबर को होगी। बैठक में गुरू घासीदास जयंती समारोह मनाने व संगठन को मजबूत बनाने के लिए चर्चा की गई।
सचिव बीएल बंजारे ने बताया कि गुरू घासीदास जयंती समारोह के दौरान एक शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा सीतामढ़ी से शुरू होकर सतनाम भवन तक पहुंचेगी। युवा टीम को भी जिम्मेदारी दी जा रही है। इसके लिए अध्यक्ष पद पर नाम का चयन किया जाएगा।