हापुड़ , १९ नवंबर । थाना सिंभावली के एनएच-09 स्थित नए बाईपास पर गांव खुड़लिया के निकट अनियंत्रित कैंटर के चालक ने पीछे से ट्रैक्टर-ट्राली में टक्कर मार दी। दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, 14 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चालक को हिरासत में लेकर कैंटर को कब्जे में ले लिया गया है। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव रसूलपुर के प्रधान अमित चौधरी ने बताया कि गांव में 95 वर्षीय वृद्ध महिला रुमाल कौर का देहांत हो गया है। अंतिम संस्कार के लिए वृद्धा के शव को स्वजन गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट स्थित गंगा किनारे लेकर आए थे। गांव के कुछ लोग ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे।थाना सिंभावली क्षेत्र के एनएच-09 स्थित नए बाईपास पर गांव खुडलिया के निकट पहुंचने पर पीछे से आए अनियंत्रित कैंटर के चालक ने ट्रैक्टर -ट्राली में टक्कर मार दी। दुर्घटना में ट्रैक्टर-ट्राली सवार अमरपाल सिंह, उमा शंकर, सतवीर सिंह, महिपाल, महकार, अमरपाल, मयंक, राजेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, नरेश कुमार, बृजमोहन, नरेश मान, मुन्नू, निर्मल, हरजीत और साधु सिंह घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सिखैड़ा सीएचसी में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने सतवीर चौधरी (55 वर्षीय) को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल नरेश, बृजमोहन, मयंक, साधू सिंह, उमाशंकर और हरजीत को मेरठ के लिए रेफर कर दिया है। जहां नरेश (56 वर्षीय) ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि चालक और दोनों वाहनों को कब्जे में लिया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।