जांजगीर-चांपा। जसगीत गायन के लिए पिकअप में सवार होकर जा रहे वाहन अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। सूचना पर एसडीआरएफ व पुलिस को टीम मौके पर पहुंची और फंसे लोगों को निकालने में लगे रहे। इस बीच 3 बच्चे लापता हो गए। जिनमें एक बच्चे का शव बरामद किया गया है। वहीं दो बच्चे की तलाश जारी है। घटना नगरदा थाना अंतर्गत ग्राम मोहगांव की है।
इस संबंध में नगरदा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सक्ती जिले में बुधवार रात 21 लोगों से भरी तेज रफ्तार पिकअप बेकाबू होकर नहर में जा घुसी। हादसे में 18 लोगों को रेस्क्यू कर निकाला गया है। वहीं 6 साल के 3 बच्चे लापता हो गए थे। खोजबीन के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। टीम लगातार बच्चों की तलाश कर रही है। पिकअप से ये सभी जसगीत कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। ग्रामीण बताया जा रहा है कि ग्राम बैलाचूंवा के ग्रामीण बुधवार रात पिकअप से सलीहाभांठा जा रहे थे। पिकअप मोहगांव बरपाली के पास पहुंची थी। इसी दौरान अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। नहर में पिकअप आधी डूब गई थी। हादसे के बाद नहर में चीख पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल हादसे की जानकारी पुलिस और एंबुलेंस को दी। ग्रामीणों और पुलिस की मदद से 18 लोगों को बाहर निकाला गया है। वहीं जेसीबी की मदद से पिकअप को बाहर निकाला गया। वहीं तीन बच्चों का कही कोई पता नहीं चल पाया। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम द्वारा 1 बच्चे का शव बरामद किया। लापता बच्चों में ड्राइवर का 6 वर्षीय बेटा इंद्रा और एक ग्रामीण का 6 वर्षीय बेटा अशोक जायसवाल लापता है, जिनकी खोजबीन जारी है।