रोहतक, 0३ फरवरी ।
बिजली मंत्री अनिल विज ने रोहतक के पावर हाउस चौक स्थित बिजली सुविधा केंद्र पर छापा मारा। यहां जांच में मंत्री अनिल विज को चार घंटे से अधिक छह शिकायतें लंबित मिली।अब छह अलग-अलग टीमों में शामिल सभी कर्मियों की ड्यूटी का ब्यौरा तैयार करके उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। स्पष्टीकरण भी मांगा जाएगा।मंत्री विज सुविधा केंद्र पर दोपहर करीब दो बजे पहुंचे। यहां करीब 15-20 मिनट तक राजीव गांधी विद्युत सदन में सुविधा केंद्र पर ऑनलाइन, वाट्सएप ग्रुप के मैसेज व फोन, टोल फ्री नंबरों के माध्यम से आने वाली शिकायतों का ब्यौरा लिया।
रोहतक के सांपला क्षेत्र के मोरखेड़ी के शिकायकर्ता को फोन किया तो शिकायत का समाधान न होने की जानकारी दी। भिवानी के खरक गांव की बिजली आपूर्ति रोहतक से होती है। इसलिए संबंधित गांव के उपभोक्ता नरेंद्र कुमार को भी फोन किया तो उन्होंने शनिवार को गांव में बिजली की आपूर्ति न होने की बात कही।बता दें कि रविवार को मंत्री विज को नगर निगम के निवर्तमान मेयर मनमोहन गोयल के आवास पर उनकी सेहत की जानकारी लेने के लिए जाना था।
शहर में माता दरवाजा स्थित संकट मोचन हनुमान धाम में आयोजित तीन दिवसीय हनुमान कथा के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने पहुंचे। हालांकि, निवर्तमान मेयर मनमोहन के घर के बजाय कुछ शिकायतों का संज्ञान लेकर मंत्री विज ने पावर हाउस स्थित बिजली सुविधा केंद्र पर छापा मार दिया। बाद में मनमोहन गोयल के आवास पर पहुंचे।