मुंबई, ३० जुलाई [एजेंसी]।
सिनेमा जगत में पिछले कई वर्षों से एक ही तरह के काम करते आ रहे कलाकारों को डिजिटल प्लेटफार्म नए और प्रायोगिक भूमिकाएं निभाने के मौके दे रहा है। इसलिए अब वह फिल्मों और वेब सीरीज के बीच संतुलन बनाकर चल रहे हैं। गंगाजल और सत्यमेव जयते 2 फिल्मों के अभिनेता अनूप सोनी के लिए भी कुछ ऐसा ही है। इस साल उनकी दो वेब सीरीज और एक फिल्म प्रदर्शन की कतार में हैं। अपने इन प्रोजेक्ट्स के बारे में बातचीत में अनूप कहते हैं, ‘मेरी एक वेब सीरीज लल्ला है। इसके अलावा मिर्ग नामक एक भी फिल्म भी है। इसके साथ मैंने एक और वेब सीरीज फार योर आइज ओनली में भी काम किया है। यह जासूसी पृष्ठभूमि पर बना शो है। यह किसी वास्तविक घटना पर आधारित नहीं है, लेकिन प्रेरित हो सकती है। इस शो की शूटिंग बुडापेस्ट, मुंबई और दिल्ली तीन प्रमुख स्थानों पर हुई है। तीनों ही प्रोजेक्ट्स में मेरी भूमिकाएं ऐसी हैं, जिसमें लोगों ने मुझे पहले कभी नहीं देखा है। इन तीनों प्रोजेक्ट की शूटिंग पूरी हो चुकी है। सबसे पहले फिल्म मिर्ग प्रदर्शित होगी, फिर लल्ला और फिर फार योर आइज ओनली।