
कोरबा। ऐसा लगता है कि म्युनिसिपल कॉरपोरेशन कोरबा को पानी टंकी जोन के आसपास के क्षेत्र में मौजूद अपनी जमीन की सुरक्षा को लेकर चिंता नहीं है। शारदा विहार वार्ड में अटल आवास के किनारे खाली पड़ी जमीन लगातार अतिक्रमण की शिकार हो रही है। लगातार जानकारी मिलने के बाद भी ऐसे मामलों में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं किया जाना समझ से परे हैं।
पिछले वर्षों में नगर पालिका निगम के द्वारा इसी क्षेत्र से होकर लगभग 5 करोड रुपए का नाला कलवर्ट तैयार कराया गया है। नाला के दूसरी तरफ अटल आवास है और पीछे हिस्से में खाली जमीन है। इस अवैध रूप से अपने कब्जे में लेने का काम व्यापक पैमाने पर चल रहा है। आए दिन इसी मामले को लेकर यहां खींचतान की स्थिति बनी हुई है और मारपीट तक की नौबत पेश आ रही है। इसी तरह से शारदा विहार रेलवे क्रॉसिंग से होकर चिमनीभट्टा की तरफ जाने वाले रास्ते पर भी अवैध कब्जा के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। लोगों को लग रहा है कि आने वाले समय में किसी भी तरीके से इस जमीन को या तो अपना कर लिया जाएगा या फिर इसे दूसरों को बेंचने की कोशिश भी की जाएगी। इसलिए वे लगातार इस क्षेत्र की खाली पड़ी जमीनों को अपने कब्जे में लेने के लिए पूरा जतन कर रहे हैं। जानकारों का कहना है कि अवैध कब्जा के मामले में नगर निगम के लोग सही समय पर उचित कार्रवाई नहीं कर रहे हैं इसलिए भी ऐसे प्रकरण कम होने के बजाय बढ़ रहे हैं। सवाल उठ रहा है कि जब कोरबा क्षेत्र में ही दूसरे स्थान पर अतिक्रमण को लेकर एक्शन लिया जा रहा है तो फिर शारदा विहार मुख मार्ग और अटल आवास के इलाके को किस लिए छोड़ दिया गया है।