
रामानुजगंज। संस्कार भारती के द्वारा स्थानीय गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने महाभारत सीरियल में श्रीकृष्ण के किरदार से प्रसिद्धि पाने वाले डा़ नितिश भारद्वाज ने लोक निर्माण विभाग के विश्रामगृह में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि देश भर में हमारी संस्कृति हमारी पहचान कार्यक्रम चलाया जाएगा जिसकी शुरुआत रामानुजगंज से हो रही है। हम सबको अपनी संस्कृति पर गौरव की अनुभूति होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सबको नहीं भूलना चाहिए हमारी संस्कृति ही हमारी पहचान है। डा़ भारद्वाज ने कहा कि 1999 में एक राजनीति सभा को संबोधित करने आपके जिले में आया था। आज दूसरी बार संस्कार भारती के माध्यम से आप सबके बीच आया हूं। उस समय आने का उद्देश्य कुछ और था अभी आने का उद्देश्य कुछ और है। हमारी संस्कृति हमारी पहचान राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम का शुभारंभ रामानुजगंज की पावन धरा से हो रहा है। श्री कृष्ण का किरदार मैंने निभाया जितना प्यार एवं सम्मान मुझे मिला इसके बाद मेरी समाज में जवाबदारी भी बन जाती है जिसे मैं पूरा कर रहा हूं। पत्रकारवार्ता के दौरान संस्कार भारती के राष्ट्रीय एवं प्रांत स्तरीय स्तर के पदाधिकारी एवं संस्कार भारती के जिला अध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी उपस्थित रहे। नितिश भारद्वाज ने कहा कि रामानुजगंज की पावन धरा से मैँ मांग करता हूं कि भारत सरकार अंग्रेजों के दिए गए शब्द इंडिया को हटाए। उन्होंने कहा कि इंडिया शब्द अंग्रेजों का दिया हुआ है यह शब्द बिल्कुल हटना चाहिए। आज रामानुजगंज से यह मांग में भारत सरकार से करता हूं इस मांग को पुरजोर तरीके से हर मंच पर उठाता रहूंगा। नितिश भारद्वाज ने कहा कि सनातन शब्द को समझना जरूरी है। गीता में श्री कृष्ण ने कहा है कि मैं भी सनातन हूं। आत्मा भी सनातन है। समाज में जो अचेतन वर्ग है उसकी चेतना को पुन: जागृत करना है। डा़ नितिश भारद्वाज के मुख्य आतिथ्य, पूर्व मंत्री राम विचार नेताम, राष्ट्रीय नाट्य विधा सहसंयोजक भोपाल के निरंजन पंडा , प्रांति महामंत्री हेमंत माहुलिकर,अनिल जोशी, नीरज श्रीधर, रंजीत सारथी के उपस्थिति में कार्यक्रम गांधी मैदान में संपन्न हुआ। इसमें नगर सहित आसपास के क्षेत्र के पुरुष एवं महिलाए, बच्चे उपस्थित थे। कार्यक्रम में राम विचार नेताम ने कहा कि संस्कार भारती के द्वारा समाज के वर्ग के लोगों को जोडऩे का कार्य किया जा रहा है जो काफी सराहनीय है। उक्त कार्यक्रम में प्रभारी पवन पांडे सहित अंजय मेहता, वरिष्ठ अधिवक्ता अनूप तिवारी, राहुल गुप्ता, आकाश तिवारी शैलेश गुप्ता सुनील गुप्ता दिवाकर मुखर्जी सहित संस्कार भारती के कार्यकर्ता उपस्थित थे।