
चरचा कालरी। नगर पालिका शिवपुर चर्चा के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान उपाध्यक्ष राजेश सिंह ने पालिका क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता ने अपेक्षा से बढ़कर भैया लाल राजवाड़े के प्रति अपना विश्वास व्यक्त करते हुए 25000 से भी ज्यादा मतों से जीत दिलाई है बैकुंठपुर विधानसभा में इतनी जीत आज तक नहीं मिली इस अभूतपूर्व जीत के प्रति प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सभी ने सहयोग व समर्थन किया इसका मुख्य वजह उनकी सहजता और सरलता है क्षेत्र के विकास के लिए माननीय भैया लाल राजवाड़े जी ने जो किया है वह किसी से छिपा नहीं है बल्कि चर्चा के इतिहास में छप गया है अपने कार्यकाल में गरीब लोगों के इलाज हेतु समर्पित भाव से उनके द्वारा किया गया कार्य पूरे देश में एक मिसाल बन गया वह मिसाल पुन: कार्य रूप में आपके सामने रहेगा पिछले 5 सालों में क्षेत्र के नागरिकों को इलाज के लिए दर-दर भटकना पड़ा जो की बेहद दुर्भाग्यपूर्ण रहा किंतु अब किसी भी नागरिक को इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा मैं विश्वास दिलाता हूं की चर्चा के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी भैया लाल राजवाड़े जी के मार्गदर्शन में जितना अधिक से अधिक संभव होगा विकास होगा, समस्याओं का समाधान होगा, भेदभाव से परे हटकर चर्चा क्षेत्र को एक नई दिशा और दशा मिलेगी ,भ्रष्टाचार और मनमानी पर अंकुश लगेगा , घर की जागीर की तरह समझते हुए चर्चा को चलाने वालों को अब सोचना पड़ेगा ,चर्चा को बसाने के लिए भैया लाल राजवाड़े जी ने अपना अद्वितीय योगदान दिया था लगभग 5 दशक से भी अधिक का समय गुजर गया किंतु चर्चा के प्रति उनका समर्पण भाव आज तक यथावत है ,चर्चा कालरी क्षेत्र के स्थायित्व के लिए नए सिरे से प्रयास किए जाएंगे ,केंद्र सरकार और राज्य सरकार के सामंजस्य से बेहतर से बेहतर कार्य की रूपरेखा बनाई जाएगी और इसमें निश्चित ही हम आप सभी सफल होंगे आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि भविष्य में भी आपका विश्वास, प्यार, स्नेह और योगदान मिलता रहेगा।