
हिसार, १२ दिसम्बर । प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हिसार का एयरपोर्ट अप्रैल में शुरू हो जाएगा। नई गाइडलाइन आने के बाद इसके काम में देरी हुई है। सोमवार को हिसार हवाई अड्डे के लिए काफी योजनाओं की नींव रखी है। इनका काम मार्च तक पूरा करना है। इसमें एटीसी से लेकर ईंधन कक्ष, नए टर्मिनल भवन का विस्तार, आइसोलेशन-बे, बरसाती जल निकासी के लिए मानसून ड्रेन, एप्रन एवं बेसिक स्ट्रिप के निर्माण होने है।वह सोमवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। दुष्यंत ने कहा कि युवाओं को रोजगार देने वाले 75 प्रतिशत आरक्षण बिल पर स्टे के मामले में वह सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उनकी तरफ से जिन कामों की नींव रखी है उनको मार्च तक पूरा कर दिया जाएगा। हिसार हवाई अड्डे का विस्तार तेजी से हो रहा है। नई गाइडलाइन आने के बाद यह काम देरी से हो रहे हैं। अब इसकी रफ्तार तेज होगी। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में बने हुए टर्मिनल से पैसेंजर की संख्या बढ़ाई जा रही है। नया टर्मिनल भवन 200 पैसेंजर के लिए होगा। काम को पूरा करने के लिए तीन माह का समय निर्धारित किया गया है। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) का निर्माण भी दो माह में पूरा कियाजाएगा।बाकी कामों का समय निर्धारित कर दिया गया है। तलवंडी राणा सहित पांच गांव के लोगों को होगा फायदा उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत ने कहा कि हवाई अड्डे के बनने से पुराने तलवंडी मार्ग-धान्सू मार्ग को बंद किया गया था। क्षेत्र के लोगों को हिसार आने के लिए करीब सात से आठ किलोमीटर घूम कर आना पड़ रहा था। नया रास्ता ढाई से तीन माह में बना दिया जाएगा। वन विभाग से उनको मंजूरी मिल गई है। रास्ता छोटा होने से पांच गांव के लोगों को फायदा होगा। इसी प्रकार तलवंणी राणा जंक्शन से दिल्ली रोड को जोड़ा जाएगा। उसके लिए बनने वाले फोरलेन सड़क के निर्माण के लिए एनएचएआइ से मंजूरी मिली गई है। वह उसका काम करेगी।दुष्यंत उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 14 दिसंबर को बीएसी की बैठक होनी है। उसमें सभी चीजें तय होंगी। इस विधानसभा सत्र में बीएसी से बिल की मंजूरी मिलने के बाद उनको पेश किया जाएगा। गठबंधन के सवाल बोलते हुए दुष्यंत ने कहा कि अभी उनकी तरफ से पांच लोकसभा में रैली की जा चुकी है और 24 को करनाल में रैली है। गठबंधन चल रहा है।बाकी भविष्य तय करेगा। उन्होंने राजस्थान में चुनाव के सवाल पर बोलते हुए कहा कि हरियाणा के साथ लगती 30 से 32 सीटों का एनालिसिस करना चाहिए। अभय के आरोपों पर बोलते हुए दुष्यंत ने कहा कि वह राजस्थान में लड़कर आए है। उनको जब इनेलो से निकाला गया था तब भी वह हारे नहीं थे न ही आज हारे हैं।डॅा.कमल गुप्ता शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॅा. कमल गुप्ता ने कहा कि दिल्ली का आइजीआइ एयरपोर्ट लगभग 5250 एकड़ में है जबकि हिसार हवाई अड्डे को 7200 एकड़ भूमि आवंटित की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि यातायात सुविधाओं के लिहाज से हिसार बेहतरीन जिला है जो चारों तरफ से अंतरराष्ट्रीय स्तर के राजमार्गों से जुड़ा है।