अफगानिस्तान के फैजाबाद में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 5.2 रही तीव्रता

अफगानिस्तान के फैजाबाद में रविवार शाम को भूकंप के झटके लगे. इसके चलते लोगों में अफरातफरी मच गई. जानकारी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.2 रही. फिलहाल जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. बताया जा रहा है कि रविवार को छुट्टी का दिन होने की वजह से सभी लोग अपने घरों में थे. इसी दौरान भूकंप के झटके लगे.

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Center for Seismology) के मुताबिक शनिवार को भी अफगानिस्तान में 5.8 तीव्रता का भूकंप आया था. रात 9.31 बजे भूकंप के झटके लगे थे. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदूकुश क्षेत्र में था.

RO No. 13467/9