बुरहानपुर। डायरिया प्रभावित शहर के नागझिरी, खैराती बाजार, बैरीमैदान सहित अन्य क्षेत्रों में महामारी का प्रकोप भले ही कम हुआ है, लेकिन मौतों का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। शनिवार सुबह एक निजी अस्पताल में भर्ती छह माह के एक और मासूम ने उल्टी दस्त के कारण दम तोड़ दिया। गांधी चौक निवासी नौरेन को दो मई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि उसका इलाज कर रहे डा. सय्यद नदीम का कहना है कि बच्चा सेप्टीसीमिया यानी खून में संक्रमण की बीमारी से भी ग्रसित था, लेकिन मृत्यु का कारण डायरिया बना है। उल्टी दस्त से शहर में यह पांचवीं मौत है। इससे पहले दो बच्चों, एक महिला व एक पुरुष की डायरिया से मौत हो चुकी है। नगर निगम की सप्लाई वाला दूषित पानी पीने से अब तक साढ़े तीन सौ से ज्यादा लोग बीमार हो चुके हैं। इनमें से 198 लोग जिला अस्पताल में जबकि शेष निजी अस्पतालों में भर्ती हुए थे। हालांकि जिला अस्पताल से 170 मरीज स्वस्थ होकर घर भी जा चुके हैं।