रांची, [एजेंसी]। सरकारी स्कूलों के बच्चे अब आनलाइन शिक्षा भी ग्रहण कर सकेंगे। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इसे लेकर मोबाइल ऐप तैयार कराया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 16 अक्टूबर को मोरहाबादी स्थित डा. रामदयाल मुंडा फुटबाल स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में इस जी गुरुजी मोबाइल एप की लांचिंग करेंगे। जी गुरुजी मोबाइल एप से बच्चे स्कूल के साथ-साथ घर में भी आडियो-वीडियो के साथ डिजिटल स्क्रिप्ट के साथ पढ़ाई कर सकेंगे। बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ अपना मूल्यांकन भी कर सकेंगे। इसे प्ले स्टोर के माध्यम से मुफ्त डाउनलोड किया जा सकेगा। बता दें कि मुख्यमंत्री इस अवसर पर झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा अनुशंसित 827 माध्यमिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र भी सौंपेंगे।