
कोरिया बैकुंठपुर। कोरिया जिले का जनपद पंचायत बैकुंठपुर फर्जीवाडे को लेकर हमेशा से सुर्खियों में रहा है जनपद पंचायत बैकुंठपुर के ग्राम पंचायत में कराए गए कार्यों की विधवा जांच की जाए तो करोड़ों की घोटाले सामने आ सकते हैं तो वही ज्यादातर सरपंच घोटाले के जद में आ सकते हैं। जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत बैकुन्ठपुर के ग्राम पंचायत करजी में सरपंच व सचिव ने बिना काम कराए 776370 रूपए का गबन कर लिया और 138540 रूपए खर्च कर पंचायत क्षेत्र के बाहर एक ग्रामिण के नीजी भूमी पर हेन्ड पंप का उत्खनन करा दिया गया। उन्होंने नियमों की शिथिलता और अफसरों से मिलीभगत कर इस भ्रष्टाचार को अंजाम दिया है। दरअसल पंचायत के 15 वें वित्त के मद के तहत 50 हजार से कम की राशि के लिए सरपंचों को एस्टीमेट बनाने की जरूरत नहीं होती है, इसी का फायदा उठाकर व अधिकारियों से सांठ गांठ कर सरपंच व सचिव ने 14 प्रस्ताव बनाकर, प्रस्तावों से राशि निकाल ली। भास्कर पडताल में पता चला कि जिन कामों के नाम पर 7 लाख से भी अधिक राशि निकाले गए हैं, मौके पर उनका नामो निशान नहीं है।
ग्राम पंचायत करजी में 4 साल पहले श्याम बिहारी घर से धर्मपाल कुशवाहा के घर तक सीसी नाली निर्माण के लिए सरपंच सचिव ने 154800 रूपए निकाले लेकिन यहां नाली नहीं बना है, इसी तरह पंचायत क्षेत्र के सडक किनारे, चौक, चौराहों में स्ट्रीट लाईट लगाने के नाम पर बडा खेल किया गया, सरपंच व सचिव ने स्ट्रीट लाईट लगाने के नाम पर 276930 रूपए की राशि निकाले लेकिन आज तक स्ट्रीट लाईट कहीं पर भी नहीं लगा और अभी फिर से सांसद मद से स्ट्रीट लाईट लगाने का कार्य स्वीकृत हुआ था लेकिन अब तक कार्य शुरू भी नहीं हुआ है और सरपंच सचिव द्वारा भूगतान कर दिया गया है, इसी तरह पंचायत में कुर्सी, टेबल, दरी निर्माण, कमप्यूटर खरीदी, डस्टबीन खरीदी के नाम से लाखों रूपए का आहरण फर्जी बिल लगाकर किया गया है।
ग्राम पंचायत करजी में इन कार्यों के नाम पर निकाले लाखों रूपए – सरपंच, सचिव के द्वारा 11 प्रस्ताव बनाकर नाली निर्माण के लिए 154800 रूपए, स्ट्रीट लाईट लगाने के लिए 276930 रूपए, फर्नीचर व दरी खरीदी के लिए 106100 रूपए, कमप्यूटर खरीदी के लिए 50 हजार रूपए, डस्टबीन खरीदी के लिए 50 हजार रूपए की राशि फर्जी बिल लगाकर निकाल ली गई साथ ही हेन्ड पम्प उत्खनन के लिए 3 प्रस्ताव में 138540 रूपए निकाल लिए।
दूसरे पंचायत में खुदवाया हेन्ड पंप अपने नजदीकी को दिलाया लाभ – ग्राम पंचायत करजी के सरपंच व तत्कालिन सचिव ने अपने करीबी को लाभ दिलाने के चक्कर में ग्राम पंचायत करजी के बजाए नगर पंचायत पटना निवासी संजय सोनी के नीजी जमीन में हेन्ड पंप का उत्खनन करा कर 9 महिने पूर्व 3 अलग अलग प्रस्ताव के माध्यम से 138540 रूपए की राशि करजी पंचायत के 15 वें वित्त के खाते से कर दी। उत्खनन कराए गए हेन्ड पंप का लाभ न तो करजी के ग्रामणों को मिल रहा है और न ही किसी राहगीर को हेन्ड पंप से पानी मिल रहा है।
ग्रामिणों ने बताई अपनी परेशानी, शिकायत के बाद भी जांच या कार्यवाही नहीं – ग्राम पंचायत करजी निवासी उप सरपंच रामेश्वर प्रसाद राजवाड़े, योगेश राजवाड़े, शंकर लाल विश्वकर्मा, शेषमन, दिलबहार, महेन्द्र प्रसाद सहित दो दर्जन से भी अधिक ग्रामिणों ने बताया कि पंचायत भवन में होने वाली बैठकों के दौरान बैठने के लिए पर्याप्त कुर्सी, दरी उपलब्ध नहीं है पिछले पंचवर्षिय में पूर्व सरपंच मीरा बाई के कार्यकाल में खरीदी की गई टेबल, कुर्सी से ही कार्यालय संचालन किया जा रहा है, बरसात होने पर श्याम बिहारी व धर्मपाल कुशवाहा के घर के बीच पानी का भराव हो जाता है।
गांव में स्ट्रीट लाईट न होने के कारण रात में सडकों व सार्वजनिक स्थानों पर अंधेरा रहता है जिससे सांप, बिच्छु के काटने का डर हमेशा बना रहता है जबकी इन कार्यों के लिए पंचायत द्वारा लाखों रूपए खर्च करना बताया जा रहा है साथ ही गांव के कई वार्डों में पेयजल की गंभीर समस्या बनी हुई है इसके बाद भी करजी पंचायत के विकास कार्य के लिए सरकार से मिली राशि से दूसरे पंचायत में एक ग्रामिण के निजी भूमि में सरपंच, सचिव द्वारा हेन्ड पंप उत्खनन कराया गया है इस संबंध में कलेक्टर कोरिया से शिकायत किया गया है किन्तु अभी तक न तो जांच हुई और न ही किसी प्रकार की कार्यवाही हुई है।
जेपी सिंह सचिव – नाली निर्माण कार्य मेरे आने से पहले का है काम नहीं हुआ है, सांसद मद से स्ट्रीट लाईट लगना है जिसका भूगतान किया गया है, कमप्यूटर खरीदी की गई है, साधन नहीं मिला इसलिए पंचायत भवन नहीं ला पाया, फर्नीचर व डस्टबीन खरीद कर पंचायत भवन में रखा गया है, जनपद सदस्य चांदनी सोनी द्वारा जनपद के मद से हेन्ड़ पंप स्वीकृत कराया गया था, पाण्ड़वपारा रोड़ किनारे उत्खनन कराया गया है।