लखनऊ, २८ दिसम्बर । विकास कार्यों के लिए लगाए जाने वाले शिलापट्ट को लेकर प्रदेश सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। अब इन शिलापट्ट पर अधिकारियों का नाम लिखने पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। नगर आयुक्त व अधिशासी अधिकारी किसी का भी नाम इस शिलापट्ट पर नहीं होगा।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ क्षेत्रीय विधायक का नाम अनिवार्य रूप से लिखा जाएगा। यही नहीं महापौर व अध्यक्ष के नाम का फांट साइज (आकार) भी इन्हीं के बराबर होगा। नगर विकास विभाग की ओर से सभी यह शासनादेश जारी कर दिया गया है। सभी जिलों के डीएम और निकाय के अधिकारियों को इसका सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रमुख सचिव, नगर विकास अमृत अभिजात की ओर से जारी किए गए शासनादेश के अनुसार नगर विकास विभाग द्वारा कराए जाने वाले विकास कार्यों का शिलापट्ट लगाने में मुख्यमंत्री, नगर विकास मंत्री के साथ ही क्षेत्रीय विधायक का नाम अनिवार्य रूप से लिखा जाए।मुख्यमंत्री के बाद नगर विकास मंत्री और फिर क्षेत्रीय विधायक का नाम होगा। अगर नगर निगम है तो महापौर, नगर पंचायत व नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष का नाम लिखा जाएगा और यह सभी का आकार एक समान हो।