नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा यह स्वीकार किए जाने के कुछ दिनों बाद कि इस्लामाबाद ने लाहौर समझौते का उल्लंघन किया था। भारत ने गुरुवार को कहा कि पड़ोसी देश में इस मुद्दे पर वस्तुनिष्ठ दृष्टिकोण उभर रहा है।अपने साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल इस मामले पर एक प्रश्न का उत्तर दे रहे थे। रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘आप इस मुद्दे पर हमारी स्थिति से अवगत हैं। मुझे इसे दोहराने की आवश्यकता नहीं है। हम देखते हैं कि इस मामले पर पाकिस्तान में भी वस्तुनिष्ठ दृष्टिकोण उभर रहा है।’