सूरजपुर। 11 हाथियों का दल अभयपुर जंगल में दो दिनों से डेरा डाल रखा है। लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर इलाके में मुनादी कराने के साथ ही वन अमले द्वारा जंगल मे डेरा डाले हाथियों की लगातार निगरानी की जा रही है। सूरजपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सालों से जंगली हाथियों की आवाजाही से ग्रामीण हलाकान है। जंगली हाथियों के हमले में अब तक कई ग्रामीणों क मौत हो चुकी है। बीते 18 अक्टूबर की रात को 11 हाथियों का दल उदयपुर वन परिक्षेत्र से घाट बर्रा होते हुए काँटारोली बीट पहुंचा था। हाथियों के दल के पहुंचने की खबर मिलते ही वन अमला अलर्ट मोड में नजर आ रहा है। जंगली हाथियों के दल ने शनिवार से अभयपुर के समीप जंगल में डेरा डाल रखा है। वन मंडलाधिकारी पंकज कमल समेत रेंजर रामचंद्र प्रजापति परिक्षेत्र सहायक पंकज झा की टीम ने पहुंच कर वास्तविक स्थिति का जायजा लिया। डीएफओ पंकज कमल के निर्देश पर वन अमले ने अभयपुर क्षेत्र में अलर्ट जारी करते हुए गांव-गांव में मुनादी करा दी है। ग्रामीणों को हिदायत दी गई है कि कोई भी जंगल की ओर न जाए और रात में घर से बाहर न निकले। ग्रामीण सतर्क रहें। वहीं वन विभाग की टीम द्वारा दिन और रात में हाथियों के दल पर निगरानी की जा रही है।