
रायपुर। अभिनेता गिरवर दास मानिकपुरी का निधन हो गया है। अनुज शर्मा ने शोक जताते हुए कहा, गजब के गीतकार, कमाल के अभिनेता गिरवर दास मानिकपुरी जी के निधन से स्तब्ध हूं। ईश्वर पुण्यात्मा को शांति प्रदान कर, अपने श्री चरणों में स्थान दे तथा, शोकाकुल परिवार को इस दुःख की घड़ी में संबल दे, यही प्रार्थना है। उन्हें हार्ट में तकलीफ के बाद 30 दिसंबर की रात्रि अस्पताल में भर्ती किया गया था। 67 वर्षीय गिरवरदास मानिकपुरी का छत्तीसगढ़ी लोककला को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान है। वे आकाशवाणी और दूरदर्शन पर लगातार अपनी प्रस्तुति देते रहे हैं । दुर्ग जिले में साक्षरता अभियान के दौर में भी वे इससे जुड़े रहे और लोगों को साक्षर करने जागरूकता अभियान नाचा, गम्मत सहित अन्य मंचों में प्रस्तुति देते रहे। मानिकपुरी ने कई एल्बम और फिल्मों में भी काम किया है और उन्होंने खुद भी फिल्म बनाई है। गिरवर दास मानिकपुरी छत्तीसगढ़ के एक प्रसिद्ध लोक कलाकार हैं। वह अपनी अद्वितीय आवाज़ और लोक संगीत की प्रस्तुति के लिए जाने जाते हैं।