
नई दिल्ली। शाहरुख खान के साथ फिल्म स्वदेश में काम कर चुकी खूबसूरत अभिनेत्री गायत्री जोशी के साथ इटली में सड़क हादसा हो गया है। गायत्री जोशी पति विकास ओबेरॉय के साथ इटली की यात्रा पर थी। इस दौरान उनकी कार अन्य वाहनों और कैंपर वैन से टकरा गई। सड़क हादसे में गायत्री जोशी और उनके पति तो हालत ठीक हैं, लेकिन भयावह सड़क हादसे में एक स्विस दंपति की मौत हो गई है, जो दूसरी कार में सवार थे।