
बलौदा। स्वच्छ हरित ग्राम सप्ताह अंतर्गत जनपद पंचायत बलौदा के विभिन्न ग्राम पंचायतों में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसके तहत सार्वजनिक स्थलों तालाबों, पंचायत भवन स्कूल परिसर आदि में श्रमदान के जरिए सफाई की गई।
सीईओ जनपद पंचायत बलौदा आकाश सिंह ने बताया कि 7 से 12 जून तक पूरे प्रदेश में स्वच्छ हरित ग्राम सप्ताह मनाया जाएगा, जिसमें ग्रामीणों को स्वच्छता का महत्व बताया जाएगा व श्रमदान के जरिए गांवों के सार्वजनिक स्थलों की सफाई की जाएगी। सीईओ ने बताया कि ग्राम पंचायत मड़वा में पंचायत भवन और मुख्य ग्राम मार्ग की सफाई की जाएगी।
ग्राम पंचायत देवरी, पिकनिक स्पॉट की सफाई ग्राम पंचायत कुदरी में सामुदायिक शौचालय व ज़र्वे ब में सडक़ किनारे सफाई, ग्राम पंचायत ढोरला सामुदायिक शौचालय के पास सफ़ाई ग्राम पंचायत भवन परिसर व सडक़ किनारे, ग्राम पंचायत करमा तालाब के पास, ग्राम पंचायत खिसोरा सामुदायिक मंच व तालाब के पास ग्राम पंचायत, जावलपुर आदि पंचायतों में स्वच्छ हरित ग्राम सप्ताह की शुरुआत की गई। स्वच्छ हरित ग्राम सप्ताह का आयोजन 5 से 12 जून तक किया, जिसमें ग्राम पंचायतों में स्वच्छता संबंधी कार्यक्रम, श्रमदान किया जाना है और विभिन्न ग्राम पंचायतों में श्रमदान व स्वच्छता कार्यक्रम हो रहे है।