10 साल में नहीं हुआ परिवर्तन
कोरबा। पंचायता और ग्रामीण विकास विभाग में कामकाज को लेकर भले ही नीति निर्धारित की गई है लेकिन बहुत सारे मामलों में इस तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कोरबा जिले के सबसे बड़े ब्लॉक पोड़ी उपरोड़ा में 10 साल से महिला सचिव को बनाए रखा गया है। उसके महत्वपूर्ण कार्यों की जिम्मेदारी पति पर है।
खबर के अनुसार लक्ष्मीन मरावी को सचिव पद पर पदस्थ किया गया है जो 10 साल से यहां पर काबिज है। बताया गया कि उनके पति गजानन मरावी के कंधों पर पंचायत में ठेकेदारी से लेकर सचिव पद के अधिकांश कार्यों का निष्पादन कराने का जिम्मा है। डोंगरतराई निवासी सचिव की पदस्थापना अमझर ‘अ’ है। औपचारिकतावश उन्हें हर दिन वहां जाना होता है। खबर के अनुसार पति की उपस्थिति ऐसे में जरूरी हो जाती है और वे पूरे दिन पंचायत के कार्यों को अपने तरीके से क्रियान्वित करने के साथ उचित हस्तक्षेप भी करते हैं। पंचायत से संबंधित विकास कार्यों का निर्धारण करने में भी उनकी खास भूमिका है। सवाल उठ रहा है कि जब अनेक पंचायतों में सचिव बदले जा रहे हैं तो अमझर को व्यवस्था से अलग क्यों रखा गया है।