जम्मू, 0३ अगस्त [एजेंसी]।
बाबा अमरनाथ यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या में धीरे-धीरे कमी आने लगी है। इसके चलते साठ लंगर बंद कर दिए हैं। कुछ और लंगर 12 अगस्त तक बंद कर दिए जाएंगे। अभी भी प्रमुख जगहों पर श्रद्धालुओं की संख्या के आधार पर लंगर चल रहे हैं ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो।बता दें कि यात्रा के दोनों मार्गों पहलगाम और बालटाल पर 123 लंगर लगाए गए थे। यात्रा ने चार लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। रक्षाबंधन वाले दिन 31 अगस्त को यात्रा संपन्न होगी। शुरुआती दौर में श्रद्धालुओं की संख्या काफी अधिक होती है इसलिए अधिक लंगरों की जरूरत होती है। बाबा बर्फानी लंगर आर्गेनाइजेशन के प्रधान राजन गुप्ता का कहना है कि हर साल श्रद्धालुओं की संख्या कम होने के साथ ही लंगर कम होते जाते हैं।जम्मू पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग और जम्मू श्रीनगर राजमार्ग पर लंगर कम होने सिलसिला शुरू हो गया है। एक जुलाई से शुरू हुई यात्रा के लिए अब तत्काल पंजीकरण करवाने वालों की संख्या बहुत कम हो गई है। बुधवार को 984 श्रद्धालुओं का 31वां जत्था पहलगाम व बालटाल के लिए रवाना हुआ। जत्था शाम को पहलगाम व बालटाल पहुंच गया। दर्शन करने वालों की संख्या औसतन पांच हजार से कम हो रही है। औसतन एक हजार के करीब श्रद्धालु यात्री निवास में पहुंच कर आगे पहलगाम व बालटाल रवाना हो रहे हैं तो करीब औसतन तीन हजार से अधिक श्रद्धालु सीधे ही पहलगाम व बालटाल पहुंच कर यात्रा कर रहे हैं।