रायपुर/दिल्ली। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से संसद भवन में सौजन्य मुलाकात की। साय ने अपने X पर लिखा, आज दिल्ली स्थित संसद भवन परिसर में छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित सांसदों के साथ एनडीए के लोकसभा अध्यक्ष प्रत्याशी ओम बिरला से मुलाकात हुई। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव मौजूद रहे।