अमृतसर, १७ दिसम्बर ।
मंगलवार की तडक़े सुबह 3.10 पर इस्लामाबाद थाने पर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंककर धमाका किया। हमले की जिम्मेदारी विदेश में बैठे गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पसिया के करीबी जीवन फौजी ने ली है। इस बारे में इंटरनेट मीडिया पर एक पोस्ट भी वायरल की गई है।धमाके के तुरंत बाद थाने के सामने रिहायशी इलाके के लोग धमाके के बारे में पता करने पहुंचे तो पुलिस कर्मियों ने कुछ नहीं बताया।
हालांकि, धमाके की आवाज से थाने के सामने बने घरों के शीशे तक चटक गए। सुबह 9.30 बजे सेना की एक टुकड़ी भी जांच के लिए मौके पर पहुंची। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। थाने के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे भी कंगाल जा रहे हैं।