अमेठी। खुले में शौच के लिए जा रहे दो युवक ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामले में विधिक कार्रवाई शुरू की।सीतापुर के गुरेला थाना तंबौर निवासी प्रमोद यादव व रोहित विश्वकर्मा गौरीगंज के बनी स्थित संतोष मिश्रा के गल्ले की गोदाम में काम करते थे। शनिवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे बनी रेलवे स्टेशन की तरफ शौच करने जा रहे थे। प्रतापगढ़ से कानपुर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में दोनों युवक आ गए। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गए। घटना के बाद से बनी रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्र हो गई।