नई दिल्ली। डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ के एलान के बाद अमेरिका और कनाडा के बीच ट्रेड वार शुरू हो चुका है। शनिवार को डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको और कनाडा पर 25 फीसदी टैरिफ का एलान किया। इसके बाद कनाडा ने भी अमेरिका पर कड़े टैरिफ की धमकी दी। मंगलवार से कनाडा अमेरिका पर 25 फीसदी टैरिफ लगाएगा। उधर, कनाडा के ओंटारियो प्रांत ने अमेरिकी कंपनियों को सरकारी अनुबंधों से बैन कर दिया है। इससे सबसे बड़ा झटका ट्रंप के बेहद करीबी दोस्त एलन मस्क को लगा है। दरअसल, कनाडा के इस फैसले से एलन मस्क के स्टारलिंक के साथ 100 मिलियन डॉलर का सौदा रद्द हो जाएगा।
पिछले साल एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक के साथ एक समझौता किया था। इसके तहत दूरदराज में रहने वाले लोगों तक हाईस्पीड इंटरनेट पहुंचाना था। मगर अब ओंटारियो के प्रीमियर डग फोर्ड ने कहा कि यह प्रतिबंध तब तक जारी रहेगा जब तक डोनाल्ड ट्रंप कनाडा पर से टैरिफ नहीं हटा लेते हैं।
फोर्ड ने यह भी एलान किया है कि वह जल्द दुकानों से अमेरिकी सामान को हटा देंगे। वहीं ब्रिटिश कोलंबिया के प्रीमियर डेविड एबी ने घोषणा की है कि अमेरिकी राज्यों से शराब नहीं खरीदी जाएगी।