
वाशिंगटन, 11 अगस्त । अमेरिका के हवाई में स्थित माउई के जंगलों में भीषण आग भड़क गई है। आग कितनी तेज है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लोगों को निकाले जाने के दौरान लपटों में फंसकर अभी तक लाहैना कस्बे में कम से कम 53 लोगों की जान जा चुकी है। दमकलकर्मी लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।