
वाशिंगटन। अमेरिका में कोरोना के मामलों में फिर से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्रों ने बताया कि देश में अब नया COVID वेरिएंट सामने आया है। इस वेरिएंट का नाम KP.3 है जो अब अमेरिका में 25 फीसद से अधिक कोरोना पीड़ितों में पाया गया है। नया वेरिएंट पहले के JN.1 वेरिएंट से भी खतरनाक साबित हो रहा है। KP.3 वेरिएंट ओमिक्रॉन से निकला है। विशेषज्ञों का कहना है कि वैक्सीन KP.3 वैरिएंट के खिलाफ कारगर साबित हो रहे हैं। सामान्य लक्षणों में बुखार, सूखी खांसी और थकान शामिल हैं, इसके बाद जोड़ों में दर्द, सिरदर्द और गले में खराश होती है। कई कोरोना पोजिटिव पाए गए लोगों में स्वाद या गंध का खोना वायरस की एक विशिष्ट लक्षण मिला है। रोगियों में उल्टी और दस्त जैसे गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल लक्षण भी देखे गए हैं। कुछ व्यक्तियों में त्वचा संबंधी लक्षण भी पाए गए हैं, जिसमें चकत्ते और पैर की उंगलियों का रंग बदलना शामिल है। जबकि, कुछ रोगियों में कोई लक्षण न होना भी आम बात है। वहीं, निमोनिया, सांस लेने में दिक्कत जैसी जानलेवा जटिलताएं भी विकसित हो सकती हैं। बुजुर्गों और मधुमेह, हृदय रोग वाले लोगों में गंभीर लक्षण और जटिलताएं विकसित होने की अधिक संभावना है। कोरोना का टेस्ट, वैक्सीन लेना और सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों का पालन ही कोरोना के प्रकोप से बचाने में महत्वपूर्ण कदम माना गया है। वहीं, व्यक्तिगत प्रयासों में मास्क पहनना, शारीरिक दूरी बनाए रखना और साबुन और पानी से बार-बार हाथ धोना या हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करना इसमें शामिल है।