वाशिंगटन, 01 अक्टूबर । रिपब्लिकन द्वारा खर्च में भारी कटौती की मांग छोडऩे के बाद प्रतिनिधि सभा ने शटडाउन को रोकने के लिए विधेयक पारित कर दिया है। सदन ने 45 दिनों के लिए फंडिंग बिल को मंजूरी दे दी है। बिल के समर्थन में 335 सांसदों ने वोट डाला। 91 सांसदों ने विधेयक का विरोध किया। शटडाउन के बिल्कुल कगार पर पहुंच चुके सरकार को इससे बहुत राहत मिली है।इससे पहले रिपब्लिकन प्रतिनिधित्व वाली प्रतिनिधि सभा द्वारा फंडिंग बिल को ठुकराए जाने के बाद शटडाउन को रविवार से निश्चित माना जा रहा था। यह बिल शटडाउन को 30 दिन टालने के लिए लाया गया था। 232 के मुकाबले 198 मत ही समर्थन में प्राप्त हुए। शटडाउन होने पर गैरजरूरी सभी खर्च रोक दिए जाते हैं। राष्ट्रीय पार्क बंद कर दिया जाता। साथ ही 40 लाख संघीय कर्मचारियों के वेतन पर भी प्रभाव पड़ सकता था। यह एक दशक में चौथा शटडाउन होता। समाचार एजेंसी के अनुसार, प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष केविन मैक्कार्थी ने शनिवार को घोषणा की थी कि वह डेमोक्रेट की मदद से सदन के जरिये 45 दिन के लिए फंडिंग बिल को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। सरकारी कामकाज के लिए धन की जरूरत संबंधी आधी रात की समय सीमा से कुछ घंटे पहले रिपब्लिकन सांसदों ने गुप्त बैठक की।व्हाइट हाउस की बजट डायरेक्टर शालंदा योंग से जब पूछा गया कि क्या शटडाउन की जिम्मेदारी राष्ट्रपति जो बाइडन लेंगे। उन्होंने कहा कि एकदम नहीं। उन्होंने रिपब्लिकन पर अमेरिका के लोगों की जिंदगी से खेलने का आरोप लगाया। निवेशक सेवा से जुड़ी संस्था मूडी ने कहा है कि शटडाउन अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग को नुकसान पहुंचा सकता है। यह अमेरिकी संस्थाओं और सरकार की कमजोरी को रेखांकित करेगा।