नईदिल्ली, 0५ अक्टूबर । भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी ने कहा कि अमेरिका और भारत में मौजूद शांति के लिए और अधिक रास्ते खोज सकते हैं। अमेरिकी के राजदूत बुधवार को दिल्ली में शुरू हुए नेवल इनोवेशन एंड इंडीजिनेशन आर्गनाइजेशन (एनआईआईओ) की दो दिवसीय सेमिनार स्वावलंबन 2.0 के पूर्ण सत्र में भाग ले रहे थे।उन्होंने कहा, मुझे अमेरिका और भारत को अधिक शांतिपूर्ण दुनिया के लिए एकसाथ काम करते हुए देखकर बहुत गर्व महसूस हो रहा है। लेकिन हमें कुछ नया करना होगा। दुनिया पिछले 100 वर्षों में जितनी बदली है, उससे कहीं अधिक अगले पांच या 10 वर्षों में बदल रही है। लेकिन भारत और अमेरिका के प्रयास शांति के लिए और अधिक रास्ते खोजने के लिए काम कर सकते हैं।बढ़ती वैश्विक चुनौतियों का जिक्र करते हुए गार्सेटी ने दिल्ली में हिंद-प्रशांत के सेना प्रमुखों के सम्मेलन में अमेरिका व भारत के चीफ ऑफ स्टाफ की उपस्थिति का हवाला देते हुए कहा कि दोनों देश एक-दूसरे के साथ सहयोग कर रहे हैं और सुरक्षित कल के लिए द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत कर रहे हैं।