
कैलिफोर्निया, १६ अक्टूबर । अमेरिकी अभिनेत्री सुजैन सोमर्स का 76 साल की उम्र में निधन हो गया है। समाचार एजेंसी रायटर के अनुसार, अभिनेत्री सुजैन सोमर्स ने मशहूर टीवी शो थ्रीस कंपनी में अहम भूमिका निभाई थी। अभिनेत्री सुजैन सोमर्स के प्रवक्ता आर. कौरी ने एक बयान में बताया कि सुजैन सोमर्स ने 15 अक्टूबर की सुबह अपने घर पर अंतिम सांस ली। सुजैन के परिवार में उनके बेटे ब्रुस और पति एलन थे। 16 अक्टूबर को सुजैन का 77वां जन्मदिन मनाया जाना था। इसके चलते परिवार के लोग इक_ा हुए थे। सुजैन सोमर्स को 1970 के दशक के लोकप्रिय टीवी शो थ्रीस कंपनी से पहचान मिली थी। सोमर्स को साल 2000 में ब्रेस्ट कैंसर हुआ था। हालांकि, उन्होंने इसी साल जुलाई में इस बारे में बताया था कि उनमें दोबारा से ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण देखने को मिले हैं।























