वाशिंगटन, २३ जनवरी । अमेरिका के राज्य न्यू हैंपशायर में आज प्राइमरी इलेक्शन के लिए मतदान होना है। मतदान से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की आवाज में न्यू हैंपशायर के लोगों के पास एक फर्जी रिकॉर्डिंग कॉल पहुंची है। इस फर्जी कॉल में मतदाताओं से अपील की गई है कि वह आज होने वाले प्राइमरी इलेक्शन में मतदान न करें। फर्जी कॉल में कहा गया है कि वह आज मतदान न करके अपना वोट नवंबर में होने वाले आम चुनाव के लिए बचाकर रखें। इस फर्जी कॉल में कहा गया है कि रिपब्लिकन नेता डेमोक्रेट मतदाताओं को अपने प्राइमरी इलेक्शन में शामिल करने की कोशिश कर रहे हैं। यह बेहद निम्न स्तर की राजनीति है। इस फर्जी कॉल में जो बाइडन की एआई जेनरेट आवाज है। रोबोकॉल एक ही समय पर कई लोगों को भेजे जाने वाले रिकॉर्डेड संदेश होते हैं, जिन्हे अक्सर चुनाव के दौरान प्रचार के लिए इस्तेमाल किया जाता है। न्यू हैंपशायर में 23 जनवरी को हो रहे चुनाव में जो बाइडन का नाम बैलेट पेपर में शामिल नहीं होगा। इसकी वजह न्यू हैंपशायर राज्य और डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी के बीच जारी विवाद है।