अयोध्या। अपनों की उपेक्षा और बेलगाम अफसरशाही भगवागढ़ में भाजपा की नैया डूबने का सबसे बड़ा कारण बनी। भाजपा संगठन में अनुभवी नेताओं में गिने जाने वाले लल्लू सिंह नेतृत्व के भी अत्यंत भरोसेमंद माने जाते हैं।यही कारण है कि उनके नाम की घोषणा भाजपा की पहली सूची में की गई थी, लेकिन बेलगाम अफसरशाही और सरकार में सांगठनिक नेताओं की अनदेखी चुनाव में भारी पड़ गई। एक नहीं, अनेक बार ऐसा हुआ, जब अधिकारियों ने भाजपा नेताओं की न सिर्फ अनसुनी की, बल्कि कुछ एक अवसरों पर तो अधिकारियों ने भाजपा नेताओं को जेल तक भेजने की धमकी दी।