आगरा, 22 जनवरी । अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा और गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर यहां आगरा पुलिस अलर्ट पर है। पुलिस उपायुक्त (नगर) सूरज कुमार राय ने इसके चलते आगरा कैण्ट रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। राय के अनुसार, 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर यहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि थाना स्तर पर धार्मिक स्थलों की शांति समितियों के साथ बैठकें की गयीं और पुलिस हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। राय ने कहा कि पुलिस औचक निरीक्षण कर रही है एवं सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है। रेलवे पुलिस बल के निरीक्षक (आगरा कैण्ट) शिशिर झा ने बताया कि रेलगाडिय़ों और स्टेशन परिसर की लगातार निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि संदिग्धों की तलाश में अभियान चलाया जा रहा है।