अरवल, 01 अगस्त [एजेंसी]।
जिले में लोन दिलाने के नाम पर अलग-अलग गांव की दर्जनों महिलाओं से लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। सोमवार को महिलाओं ने साइबर थाने पहुंचकर आरोपितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। सदर थाना के बेला बिगहा की सुषमा कुमारी, मीरा कुमारी, संजू देवी, सुषमा देवी, सुनीता कुमारी, आरती देवी, फुल कुमारी देवी, मालती देवी और इटवा की संगीता देवी, कलावती देवी, बेबी देवी ने बताया कि 28 जुलाई को एक अज्ञात युवक बाइक से हम लोगों के घर आया।खुद को उत्तर प्रदेश की शुभलक्ष्मी बेनिफिट निधि लिमिटेड नाम की कंपनी का प्रतिनिधि बताया। महिलाओं से कहा कि 2250 रुपये और कागजात हमारे ऑफिस में जमा करने पर 60-60 हजार का ऋण शाम तक बैंक खाता में चला जाएगा। युवक ने बताया कि अरवल जिला मुख्यालय में गोदानी सिंह कॉलेज के पास नंदलाल सिंह के मकान में उसका कार्यालय है। वहां आकर कागजात और पैसा जमा होते ही एक दिन में काम हो जाएगा। महिलाएं युवक के झांसे में आ गईं। कार्यालय पहुंचकर पैसा के साथ पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पति-पत्नी का संयुक्त फोटो और बैंक का खाता नंबर जमा कर दी। इसके बाद सभी महिलाएं घर लौट आईं।तीन दिन बीतने के बाद भी जब पैसा खाते में नहीं आया तो युवक से मिलने उसके ऑफिस पहुंची।ऑफिस में ताला लगा हुआ था। उसका मोबाइल भी बंद था। इसके बाद हम लोगों को ठगी का एहसास हुआ। ऑफिस के आसपास रहने वाले लोगों ने पूछने पर बताया कि हम लोगों के साथ जिले की अन्य गांवों की महिलाओं के साथ भी लाखों रुपये की ठगी कर फरार हो चुका है।उसकी तलाश में लगातार कार्यालय में कई गांवों की महिलाएं आ रही हैं और पूछताछ कर रही हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी जांच के बाद दोषी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिले में यह पहला मामला नहीं है। पहले भी जिला मुख्यालय में महिलाओं से ठगी का मामला सामने आ चुका है।