जांजगीर। मुलमुला थाना क्षेत्र में नगर पंचायत नरियरा-बनाहिल के पास शनिवार देर रात बदमाशों ने कार पथराव कर दिया। पथराव में कार के कांच फूट गए। पथराव में शादी से लौट रहे कार सवार लोग बाल-बाल घायल होने से बच गए। बदमाशों ने बाइपास सडक़ पर रात 9 बजे से लेकर रात 11 बजे तक कई बार रूक-रूककर पथराव किया। इसमें करीब 8 से 10 कार के ग्लास फूट गए। कुछ कारों के दरवाजे भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। बेखौफ बदमाशों के हरकत से क्षेत्र के लोगो में आक्रोश है।
दरअसल नरियरा में वैवाहिक कार्यक्रम था। यहां रिसदा, सोनसरी व मुलमुला क्षेत्र के लोग अकलतरा जांजगीर के लोग शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे। शादी में शामिल होकर वे कार से घर लौटे। उन्हीं लोगों में शामिल रायगढ़ आबकारी निरीक्षक मनोज राठौर रात 9 बजे कार से ससुराल नरियरा आ रहे थे। वे नरियरा भगत कुंआ के आस पास पहुंचे थे ?िक अज्ञात बदमाशों उनकी कार पर पत्थर फेंक दिया। पत्थर कार के समाने ग्लास पर आकर पड़ा तो वह क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना की सूचना मनोज राठौर सहित अन्य लोगों ने मुलमुला पुलिस को दी।
मुलमुला पुलिस मौके पर पहुंची घटना स्थल के आस-पास कोई नहीं था। पुलिस टीम काफी देर तक बदमाशों की तलाश करती रही। पत्थर फेंकने वाले बदमाश इसके बाद भी शांत नहीं हुए । रात 10 से 11 बजे के बीच मुलमुला व रिसदा के लोग अपनी कार से घर लौट रहे थे। उन पर भी बदमाशों ने फिर से पत्थर फेंकना शुरू कर दिए। वाहनों चालकों ने बताया कि नहर पार से लेकर भगत कुंआ के 300 मीटर के दायरे में पथराव हुआ। पत्थर से कार का सामने का ग्लास, दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया।
दो घंटे तक वाहनों में बरसाए पत्थर नरियरा में भगत कुंआ मंदिर के आस-पास शनिवार को रात 9 बजे से लेकर रात 11 बजे तक रास्ते में वाहनों पर बदमाश पत्थर फेंकते रहें। अकलतरा व पामगढ़ डायल 112 टीम व मुलमुला पुलिस की टीम मौके पर थी, लेकिन बदमाशों के हौसले इतने बुलंद थे कि वे बारी-बारी कर वहां से गुजरने वाले वाहनों पर लोकेशन बदलकर पत्थर फेंकते रहे।
भगत कुआं के पास कोई नहीं मिला ट्टघटना के समय पुलिस मौजूद थी, लेकिन बदमाश बारी-बारी कर कार पर पत्थर फेंक रहे थे। रातभर पुलिस टीम घटनास्थल पर मौजूद थी। रात में भगत कुआं के आस-पास उनकी तलाश की गई पर कोई नहीं मिला। कार पर पत्थर फेंकने वाले बदमाशों की तलाश जारी है। इस मामले में कई एंगल पर जांच की जा ही है। विनोद जाटवर, थाना प्रभारी मुलमुला