कोरबा। 32 वर्षीय अर्धांगिनी की निर्मम हत्या करने के बाद मौके से फरार हुए आरोपी पति को कोरबी पुलिस ने दबोच लिया है। पिछली रात को यह कार्रवाई पुलिस की एक टीम के द्वारा की गई। आरोपी को आज कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है।
जिला मुख्यालय कोरबा से 100 किलोमीटर दूर पौड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के जलके गांव में यह घटना हुई। हेड कांस्टेबल मोहन साहू ने बताया कि पुलिस चौकी के जलके गांव में मंगलवार को अपराह्न यह विभत्स कांड हुआ। वहां रहने वाले 36 वर्षीय आदिवासी परिवार के मुखिया बसंत सिंह के द्वारा 32 वर्षीय पत्नी मंगली बाई पर जानलेवा हमला कर दिया गया। चरित्र पर संदेह इस घटना का कारण बताया जा रहा है। हमले में बुरी तरह से जख्मी महिला की मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया था। सूचना मिलने पर पुलिस ने गांव पहुंचकर मुआयना किया और घटना को लेकर स्थानीय लोगों से आवश्यक जानकारी ली। पूछताछ के दौरान प्राथमिक चीज यही सामने आई है कि केवल संदेह के चक्कर में यह सब हुआ।
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 के अंतर्गत हत्या का अपराध दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी की खोजबीन के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया और देर रात्रि को उसे एक ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया गया। इस प्रकरण में लिखापड़ी का दौर जारी है और आरोपी को आज ही कोर्ट में पेश करने के साथ आगे की कार्रवाई की जाएगी।