बाहरी दिल्ली, 0६ नवंबर ।
अलीपुर में प्रॉपर्टी डीलर व नांगलोई में प्लाइवुड कारोबारी के कार्यालय पर गोलियां बरसाने वाले गोगी गिरोह के दो शार्प शूटर को क्राइम ब्रांच की टीम ने नरेला से मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया है। सोमवार की दोपहर इन बदमाशों ने दोनों ही जगहों पर रंगदारी के लिए वारदात को अंजाम दिया था।वारदात के बाद सभी बदमाश स्कूटी से फरार हो गए थे। इन्हें पकडऩे की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को सौंपी गई थी। टीम ने वारदात के 24 घंटे के अंदर ही इन्हें पकड़ लिया। पकड़े गए शूटरों में से एक की पहचान खेड़ा खुर्द निवासी आकाश राठौड़ के रूप में हुई। जबकि दूसरा आरोपित नाबालिग है। इनके पास से चोरी की एक स्कूटी, एक पिस्टल समेत तीन कारतूस मिले हैं।पुलिस जांच में पता चला की अलीपुर व नांगलोई फायरिंग मामले में एक ही गिरोह के बदमाश शामिल हैं। जिसने पहले नांगलोई फिर अलीपुर में वारदात को अंजाम देकर भाग गए। पुलिस उपायुक्त सतीश कुमार और एसीपी विवेक त्यागी ने आरोपियों को पकडऩे के लिए एक टीम बनाई।टीम ने तुरंत जांच शुरू की, सीसीटीवी फुटेज सहित तकनीकी और मैनुअल इनपुट का विश्लेषण किया, जिससे पता चला कि दोनों गोलीबारी में एक ही गिरोह के सदस्य शामिल थे। छानबीन के दौरान टीम को जानकारी मिली कि वारदात को अंजाम देने वाले शूटर आकाश और उसका एक किशोर साथी नरेला क्षेत्र में मंगलवार की सुबह आने वाले हैं।
इस खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने दो संदिग्धों को एक स्कूटी पर आता देख, रूकने का इशारा किया। लेकिन आरोपियों ने पुलिस टीम पर गोली चलाते हुए, भागने लगे। टीम ने अपना बचाव करते हुए, दोनों बदमाशों को काबू कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपित आकाश ने पुलिस को बताया कि वे गोगी गिरोह के सदस्य हैं।जबरन वसूली की योजना के तहत गोलीबारी की थी। आगे बताया कि वे अपने सहयोगी राम निवास उर्फ मोगली के साथ गैंगस्टर योगेश उर्फ टुंडा और मोंटी मान के आदेश पर भी काम करते हैं।गौरतलब है कि सोमवार की दोपहर नांगलोई में प्लाइवुड की दुकान पर इन्हीं बदमाशों ने आधा दर्जन से ज्यादा गोलियां चलाई थी। फायरिंग की आवाज से लोगों काफी डर गए थे। बदमाशों ने पर्ची डालकर पांच करोड़ पर की रंगदारी मांगी थी। वहीं, अलीपुर में फायरिंग कर रंगदारी की मांग करते हुए फरार हो गए थे। पुलिस ने बदमाशों को ढूंढने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली, जिसके बाद इन बदमाशों का लिंक मिला।