जांजगीर-चांपा। जिला आबकारी अधिकारी प्रवीण वर्मा का स्थानांतरण जीपीएम जिले में हो गया है। उनके स्थान पर कोंडागांव के जिला आबकारी अधिकारी अलेखराम सिदार को जांजगीर- चांपा जिले का सहायक आयुक्त आबकारी बनाया गया है। बताया जा रहा है कि राज्य स्तर में ओवररेटिंग में शराब बिक्री किए जाने की शिकायत कई जिलों में मिली थी। प्लेसमेंट एजेंसियों पर ओवररेटिंग कर शराब बिक्री करने दबाव बनाया जा रहा है। इसकी शिकायत प्रदेश स्तर पर मिलने पर पूरे प्रदेश में जिला आबकारी अधिकारियों का तबादला की गई है। जांजगीर- चांपा जिले में भी ओवर रेट पर शराब बिक्री की बड़ी शिकायत मिली थी। सूत्रों के मुताबिक जो बीयर 220 में मिलनी चाहिए वह 250 में बिक रही है, तो वहीं जो अंग्रेजी का क्वाटर 220 में बिकनी चाहिए उसे 250 पर बेची जा रही है। जिसे लेकर ग्राहकों में नाराजगी देखी जा रही थी। तबादले की प्रमुख वजह इसे ही माना जा रहा है। क्योंकि शराब बिक्री में प्लेसमेंट कर्मचारियों की भूमिका अहम होती है। आबकारी अफसरों के इशारों के बगैर तय दर में ऊंच- नीच कर शराब बिक्री नहीं की जा सकती। प्लेसमेंट कर्मियों के बूते ही शराब बिक्री की जाती है। सूत्रों की माने तो इन पर आबकारी अधिकारियों द्वारा दबाव बनाया जा रहा था कि ओवर रेट का शराब बिक्री की जाए। ताकि टारगेट पूरा हो सके,यही वजह है कि प्रदेश स्तर के आबकारी अधिकारी बदले गए।