
नई दिल्ली 11 अगस्त। सत्रहवीं लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ पहले और संभवत: आखिरी अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के अंतिम दिन सदन में सियासी गरमागरमी इस स्तर तक पहुंच गई कि सत्तापक्ष और विपक्ष के सांसदों के बीच आपसी भिड़ंत होते-होते बची।कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की प्रधानमंत्री के खिलाफ कठोर टिप्पणी को लेकर सदन में दोनों पक्षों के बीच तल्खी इतनी बढ़ गई कि भाजपा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त बांहें चढ़ाते हुए विपक्षी नेता के करीब तक पहुंच गए। वैसे सियासी पारे का यह उतार चढ़ाव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के करीब सवा दो घंटे के संबोधन के दौरान भी होता रहा। वार-पलटवार, तंज-टिप्पणियां, ताने, उपहास से लेकर हास-परिहास के खूब बौछार चले मगर इस वाकये के अलावा दोनों पक्षों ने संयम की मर्यादा नहीं लांघी। कांग्रेस नेता गौरव गोगोई के लाए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के तीसरे दिन जवाब देने प्रधानमंत्री मोदी सदन में आए। तब अधीर रंजन चौधरी बोल रहे थे।